Author Topic: Uttarakhand Suffering From Disaster - दैवीय आपदाओं से जूझता उत्तराखण्ड  (Read 71184 times)

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
बिगड़े मौसम ने ली दो लोगों की जान
देवप्रयाग/ऋषिकेश। प्रदेश में बुधवार को आए आंधी-तूफान का असर बृहस्पतिवार को भी दिखा। कई जगह लोग दिनभर बिजली के लिए तरसते रहे। बुधवार को बिगड़े मौसम ने दो लोगों की जान भी ले ली है। देवप्रयाग के भैसकोट गांव में घर पर आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घर का सामान भी जल गया। उधर, यमकेश्वर प्रखंड के तल्ला गंगा भोगपुर में आंधी से गिरे पेड़ के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई।
बुधवार रात पौने दस बजे भैसकोट गांव के क्रियातोक में गाबा दास के घर पर आकाशीय बिजली गिरी। लोग सो रहे थे। बिजली उनकी 22 वर्षीय बेटी लक्ष्मी पर जा गिरी। उसकी जलकर मौत हो गई। सूचना पर बृहस्पतिवार को तहसीलदार पीएस रावत मौके पर पहुंचे और मृतका का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इसके अलावा यमकेश्वर प्रखंड के तल्ला गंगा भोगपुर में जंगल से सटे एक घर के आंगन में बालक विक्रम (12) बैठा था। इसी बीच तूफान के दौरान पेड़ के गिरने से किशोर उसके नीचे दब गया। परिजनों ने उसे बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत आंधी के दौरान पेड़ गिरा 12 वर्षीय बच्चे की मौत
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Last year natural clamites in Uttarakhand were too high.. Hundrends of people had lost their life.

Uttarakhand Govt has a separate department for disaster Management.

DMT should be prepared always for these unforeseen calamity.


Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
तीन गांवों में बादल
फटने से भारी हानि
घनसाली/भीमताल/देहरादून। रविवार को प्रदेश में तीन गांवों में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ। थाती बूढ़ाकेदार के गांव कोटी में दोपहर साढ़े तीन बजे गुनाली गदेरे में बादल फट गया। देखते ही देखते कई पशु मलबे में दबकर मर गए। दो पैदल पुल, सिंचाई नहरें, पेयजल लाइनें और कई रास्ते ध्वस्त हो गए। खेती को भी हानि हुई है। कोटीझाला लघु जल विद्युत परियोजना में भी मलबा आ गया। मेड गांव के दुगड़ी नदी पर बादल फटने से सौंली देवी, हरी देव, चैत सिंह के घर ध्वस्त हो गए। एक गाय मर गई।
उधर, नैनीताल के ओखलकांडा विकासखंड के सिमलकन्या गांव के भेटीद्यारखोली तोक में बादल फटने से ढाई एकड़ उपजाऊ भूमि बह गई और फलदार पेड़ उखड़ गए। तराई-भाबर में देर रात आए अंधड़ में कई पेड़ धराशायी हो गए।
राजधानी में बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है। यहां दोपहर में झमाझम बारिश हुई। ओले भी पड़े। अपराह्न में धूप निकली और बारिश भी हुई। शाम को फिर तेज बारिश हुई। मसूरी में बारिश और ओले पड़ने से ठंड पड़ने लगी है। अंधड़ और बारिश के कारण रविवार रात हरिद्वार और रुड़की में बिजली गुल हो गई। हरिद्वार-रुड़की राजमार्ग पर पेड़ गिरने से देर रात तक जाम लगा रहा।
दून में बारिश होने से तपिस से राहत मिली
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Yet the rainy season has not started but natural disaster like this are taking place ---------------------------
   ओखलकांडा में बादल फटने से तबाही 
 May 29, 10:32 pm   बताएं            - दोपहर बाद सिमलकन्या गांव में बरसी आपदा
- समीपवर्ती गांवों के नदी नाले भी उफनाए
- कई एकड़ जमीन, फलदार वृक्ष व फसलें बही, दो मकानों में दरार
जागरण कार्यालय, भीमताल: विकासखण्ड ओखलकाण्डा के सिमलकन्या गांव में बादल फटने से क्षेत्र में व्यापक तबाही हुई है। दो ग्रामीणों के पक्के घरों में दरार के साथ कुछ की छतें उड़ गई। वहीं दर्जनों ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि, फलदार वृक्ष व फसलें भी अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गई। आसपास के गांवों में बारिश न होने के बावजूद बादल फटने से नदी-गधेरे उफना गए। इससे ग्रामीण दहशत में है। स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों ने सूचना दी।
रविवार को दोपहर बाद करीब ढाई से तीन बजे के बीच ग्राम सिमलकन्या के तोक भेटी डियारखोली तेज वर्षा के साथ अचानक बादल फट गया। इससे बसासत से कुछ दूरी पर ग्रामीणों की करीब दो एकड़ से अधिक भूमि बह गई। खेतों में खड़े माल्टा, नींबू, संतरा, अनार व अमरूद के फलदार वृक्ष तथा बोई गई सब्जियां भूकटाव की जद में आ गई। ग्राम प्रधान तारी देवी के अनुसार भेटीडियारखोली में करीब ढाई बजे से आधे घंटे की मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अचानक एक ही जगह पर हुई बारिश के चलते तेज बहाव ने कई एकड़ जमीन के साथ दर्जनों फलदार वृक्ष भी लील लिए। जलागम द्वारा निर्मित कई डैम भी बाढ़ के साथ बह गये। इससे ग्रामीण प्रेम सिंह पुत्र मोदी सिंह, दिवान राम पुत्र बच्ची राम, पूरन सिंह पुत्र राम सिंह की घरों की छत उड़ गयी। वहीं प्राइमरी पाठशाला जांद सेमलकन्या की छत और नवनिर्मित रसोई घर की छत को भी काफी नुकसान पहुंचा है। तारी देवी ने प्रशासन से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है। स्थानीय निवासी एवं यूथ कांग्रेस के जिला सचिव मदन नौलिया ने बताया कि अचानक बादल फटने की घटना से क्षेत्र में जमीन, फलदार वृक्ष व फसलों की व्यापक तबाही हुई है। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एसडीएम धारी को फोन पर सूचना देकर मदद की मांग की गई। बादल फटने की घटना से मोहन सिंह कुंवर व हेतराम के मकानों में दरार आई है। जबकि आन सिंह, रणजीत सिंह, तारा सिंह, कैलाश, भूपाल सिंह, रतन सिंह भानु, प्रताप सिंह, देव सिंह, डिकर सिंह सहित तमाम किसानों की कई एकड़ जमीन और कई फसल भी बह गयी।
इधर पटवारी आन्नद सिंह बिष्ट ने बादल फटने की जानकारी न होने व दोपहर ढाई बजे से क्षेत्र में लगातार बारिश की बात कही।
 
http://in.jagran.yahoo.com/news/local.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

This is the second incident.
-------------------------------


कोटी गांव में बादल फटा, भारी नुकसान

May 29, 07:07 pm 


, जागरण प्रतिनिधि : प्रखंड के सीमांत क्षेत्र पट्टी बूढ़ाकेदार के ऊपर कोटी गांव के गुनाली नामे गदेरे में बादल फटने से दो पक्के पैदल पुल, कोटी झाला जल विद्युत परियोजना, गांव की पेयजल लाईन तथा ग्रामीणों की कई नाली कृषि भूमि मलबे में दब गई है। बाढ़ में ग्रामीणों के मवेशियों की बहने की आशंका जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के सांय साढ़े चार बजे के करीब पट्टी बूढ़ाकेदार के कोटी के ऊपर गुनालीनामे गदेरे में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मेड मरवाड़ी तथा कोटी को विद्युत संयोजन से जोड़ने के लिए बनाई जा रही कोटीझाला विद्युत परियोजना को भी भारी नुकसान पहुंचा है। गांव के ओर जाने वाले पैदल पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गांव की पाइप लाईन, सिंचाई नहरें तथा सैकड़ों नाली भूमि मलबे में दब गई है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मालचंद बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों के दर्जनों पशुओं के बाढ़ में बहने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का मौका मुआयना कर पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर, विकास खंड भिलंगना में शनिवार सांय को हुई भारी वर्षा के कारण बौंर गांव के ऊपर भूस्खलन से ग्रामीणों की 6 सौ नाली कृषि भूमि तबाह हो गई। इसके अलावा गांव की पाइप लाइन, 20 चेकडैम व 50 मीटर सुरक्षा दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीण टीकाराम गैरोला के आवासीय मकान में भी मलबा व पानी घुस गया। ग्राम प्रधान ब्रह्मानंद नवानी, क्षेपं सदस्य राजेश्वरी गैरोला, डॉ. नरेन्द्र डंगवाल ने कहा कि उक्त गांव के ऊपर पहाड़ी में भारी दरार पड़ी है जिससे वहां पर लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे गांव के दो दर्जन से अधिक परिवारों को खतरा पैदा हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव का विस्थापन करने की मांग की है। इस संबंध में तहसीलदार एचसी जुयाल ने कहा कि गांव में भूस्खलन से हुए नुकसान की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। साथ ही बरसात में सुरक्षा की दृष्टि से कुछ परिवारों को वहां पर न रहने की सलाह दी गई है।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7792355.html

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
आकाशीय बिजली से गोशाला खाक, सात बकरियां मरीं
May 29, 09:31 pm
बताएं
विकासनगर/चकराता: पछवादून में जहां तेज गरज के साथ हल्की बारिश हुई, वहीं जौनसार के ग्राम डिमऊ में आकाशीय बिजली गिरने से गोशाला खाक हो गयी, जिसमें सात बकरियों ने दम तोड़ा व पांच गंभीर घायल हो गयी। जौनसार के कई इलाकों में आंधी तूफान से बागवानों को काफी नुकसान पहुंचा है।
रविवार शाम को मौसम का मिजाज बिगड़ने पर तेज हवाओं व बिजली कड़कने के साथ ही बारिश शुरू हुई। हल्की बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं जौनसार बावर में आंधी तूफान के कारण बागवान मालिकों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गयी। डिमऊ गांव में रविवार सात बजे के करीब डांडा छानी में आकाशीय बिजली गिरने से मानसिंह की गोशाला खाक हो गयी और उसकी सात बकरियों ने मौके पर दम तोड़ दिया। आकाशीय बिजली से पांच बकरियां जख्मी भी हुई हैं। पीड़ित पशुपालक ने आकाशीय बिजली से हुई क्षति के संबंध में तहसील प्रशासन को जानकारी दे दी है। समाचार लिखे जाने तक पछवादून व जौनसार में बारिश व बिजली कड़कने का क्रम जारी रहा।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7794083.html

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
This year's Pre Monsoon disaster news are alarming. It's very sad for Mera Pahad who have lost so many lives as yet and the loss to the cereal, horticultural & other crops are unknown. Farmer's have no way left for their year's budget. Monsoon has reached in Kerala, we pray for a pleasant Monsoon.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
  टिहरी में बादल फटने से तबाही
[/t][/t][/t]
[/t][/t]
 
[/t][/t]
 
 
फाइल फोटो[/t][/t]
उत्तराखंड के टिहरी में रविवार शाम बादल फटने से कई घर तबाह होने के साथ भारी नुकसान हुआ.
  टिहरी के घनसाली के बूढ़ाकेदार इलाके में रविवार शाम को बादल फटने से भारी तबाही हुई है. इससे लोग काफी दहशत में हैं. आपदा प्रबंधन की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है.
बताया जा रहा है कि बादल फटने से मेटी और कोटी गांव में नुकसान हुआ है. गांव के तीन घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए साथ ही दस मवेशी भी बह गए. गांव के लोगों की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. गांवों को जोड़ने वाले पुल भी बह गए.
बताया जा रहा है कि इलाके में बन रही झाला विद्युत परियोजना को भी भारी नुकसान हुआ है.
हालांकि अभी नुकसान का सही आकलन नहीं हो पाया है लेकिन जिस तरह से मौसम के तेवर बदल रहे हैं उससे लोग काफी दहशत में हैं.
 
http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/uttarakhand-news-in-hindi/119182/uttarakhand-tehri-cloudbursts-sunday.html
[/td][/tr][/table][/td][/tr][/table]

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
आकाशीय बिजली से सास-बहू की मौत
• अमर उजाला ब्यूरो
नई टिहरी/ लंबगांव । प्रतापनगर प्रखंड के रौणद रमोली के भैंतला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सास-बहू की मौत हो गई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा ने बताया कि शाम को करीब छह बजे सास कौंरा देवी और बहू लक्खी देवी खेतों में काम करने गई थी। इसी वक्त बारिश शुरू होने से दोनों पास की छानी में चली गईं। इस दौरान अचानक छानी के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को छानी से निकालकर गांव पहुंचाया। ग्रामीणों ने 108 को सूचना देकर गांव बुलाया, लेकिन 108 सेवा के पहुंचने से पूर्व ही दोनों की मौत हो गई। राणा ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: Uttarakhand Suffering From Disaster -Lightning kills two in Uttarakhand
« Reply #169 on: June 07, 2011, 01:07:32 PM »
Lightning kills two in UttarakhandPTI | 08:06 PM,Jun 07,2011 
Dehra Dun, Jun 7 (PTI) Two women were killed, while one was injured when they were struck by lightning in Tehri district of Uttarakhand, police said today.The women were working in the fields yesterday when the incident occurred killing both the women on the spot, they said.The injured has been admitted to a local government hospital, they said.
 
http://ibnlive.in.com/generalnewsfeed/news/lightning-kills-two-in-uttarakhand/717715.html

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22