मेरे सिद्धबाबा को मानती है दुनिया..
मेरे सिद्धबाबा को मानती है दुनिया..
जागरण संवाददाता, कोटद्वार: श्री सिद्धबली जयंती मेले के दूसरे दिन शनिवार को आयोजित भजन संध्या में लोकगायक मुकेश कठैत, मंजू सुंद्रियाल, गीता भंडारी आदि कलाकारों के गीतों का जादू श्रोताओं के सिर चढ़कर बोला। भजन संध्या का शुभारंभ स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम के तहत आयोजित भजन संध्या की शुरूआत मुकेश कठैत ने गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ की। तदुपरांत मुकेश कठैत ने 'पंडों खेला पासौ..', 'गौ मुख बटि आणी च गंगा मां..', 'मां नंदा राज जात..', 'जै दिवा मां..', आदि प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंजू सुंद्रियाल की प्रस्तुति 'मेरी मां ज्वाल्पा..', 'मुंड मां लटूल्यूं की डियूलू' व दयाशंकर फुलारा ने 'मेरे सिद्धबाबा को मानती है..', गीता भंडारी ने 'सिद्ध बाबा सब तेरे..', की प्रस्तुतियों को भी काफी सराहा गया। इस अवसर पर मुकेश कठैत की एलबम 'हिट गैरसैण' का विमोचन भी किया गया। सांस्कृतिक संध्या में सतेंद्र (ढोलक), जैनेंद्र(तबला), खेमी (पैड), द्वारिका नौटियाल (बांसुरी), मोती शाह (आर्गन) पर संगत दी। इस अवसर पर महंत ललितानंद गिरी, विधायक दिलीप रावत, मेला संयोजक अनिल कंसल, कुंज बिहारी देवरानी आदि मौजूद रहे।
(Source dainik jagran)